LOADING...
एक्स के 'अबाउट दिस अकाउंट' फीचर पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
यूजर्स ने शिकायत की कि इसमें दिख रही जानकारी सही नहीं है

एक्स के 'अबाउट दिस अकाउंट' फीचर पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

Nov 24, 2025
12:46 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने हाल ही में प्लेटफॉर्म में 'अबाउट दिस अकाउंट' नामक नया फीचर जोड़ा है। इसके बाद यूजर्स किसी भी प्रोफाइल की लोकेशन, अकाउंट बनने की तारीख और यूजरनेम कितनी बार बदला गया है, जैसी जानकारी देख सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य लोगों को यह पहचानने में मदद करना है कि कोई अकाउंट असली है या फिर बॉट या गलत जानकारी फैलाने वाला फेक प्रोफाइल हो सकता है।

सवाल 

नए फीचर पर उठ रहे सवाल 

फीचर लॉन्च होते ही कुछ यूजर्स ने शिकायत की कि इसमें दिख रही जानकारी सही नहीं है। कई लोगों ने बताया कि उनकी लोकेशन गलत दिखाई जा रही है, जबकि कुछ के अकाउंट की जॉइनिंग तारीख भी गलत बताई गई। कुछ मामलों में यूजर कनाडा में रहते हैं, लेकिन फीचर में देश अमेरिका दिख रहा था। इन गलतियों के कारण फीचर की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे और कई लोगों ने इसे तुरंत ठीक करने की मांग की है।

दिक्कतें 

गलत जानकारी और तकनीकी दिक्कतें 

कुछ यूजर्स ने बताया कि अकाउंट बनाने की जगह गलत दिखाई जा रही थी, जिसकी वजह VPN इस्तेमाल करना बताया गया। कंपनी का कहना है कि अगर किसी ने अकाउंट बनाते समय VPN लगाया हो, तो लोकेशन गलत दिख सकती है। इन शिकायतों के बाद फीचर कुछ समय के लिए कई यूजर्स के लिए गायब भी हो गया था। हालांकि, एक्स ने कहा है कि वह समस्याओं को ठीक कर रही और फीचर को भरोसेमंद बनाने पर काम जारी है।