पोलारिस डॉन मिशन: स्पेस-X ने बनाया रिकॉर्ड, सफलतापूर्वक पूरा हुआ पहला निजी स्पेसवॉक
स्पेस-X के पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों ने इतिहास का पहला निजी स्पेसवॉक सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। ऐतिहासिक स्पेसवॉक को अंतरिक्ष यात्रियों ने आज (12 सितंबर) दोपहर 3:28 बजे शुरू किया था और इसकी पूरी प्रक्रिया करीब 1 घंटे 46 मिनट तक चली। इस प्रक्रिया के दौरान पोलारिस डॉन मिशन के 2 अंतरिक्ष यात्री कुछ मिनट के लिए ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आकर अंतरिक्ष में रहें।
इन्होंने ने किया स्पेसवॉक
पोलारिस डॉन मिशन के तहत ड्रैगन कैप्सूल में 4 अंतरिक्ष यात्री भेजे गए हैं, जिनमें जेरेड इसाकमैन, स्कॉट पोटेट, सारा गिलिस और अन्ना मेनन शामिल हैं। जेरेड और गिलिस ने बारी-बारी अंतरिक्ष यान से बाहर होकर स्पेसवॉक किया है। इस स्पेसवॉक का उद्देश्य अंतरिक्ष में इतनी ऊंचाई पर अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी हासिल करना और स्पेस-X द्वारा बनाए गए विशेष स्पेसवॉक सूट का परीक्षण करना था।