स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस वनप्लस 10T और iQOO 9T में कौन है बेहतर?

वनप्लस 10T भारत में बिक्री के लिए 49,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हो चुका है। इसी कीमत पर iQOO 9T भी मार्केट में मौजूद है। दोनों ही स्मार्टफोन में एक समान AMOLED डिस्प्ले है, एक ही प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन का उपयोग करते हैं। ऐसे में इन दोनों फोन के बीच किसी एक को चुनना कठिन है, क्योंकि दोनों डिवाइस एक दूसरे के बराबर हैं। आइए जानें, दोनों में कौन सा फोन बेहतर है।
वनप्लस 10T और iQOO 9T पंच-होल कट-आउट केंद्रित और अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर को स्पोर्ट करते हैं। दोनों फोन में पीछे की तरफ ग्लास दिया गया है, लेकिन जब बिल्ड क्वालिटी का बात आती है तो iQOO 9T बेहतर है। दरअसल, वनप्लस 10T में पीछे की तरफ लगा प्लास्टिक फ्रेम थोड़ा सस्ता लगता है जो इसक प्राइस टैग को शर्मिंदा करता है। जबकि, iQOO 9T में पीछे की तरफ एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है।
iQOO 9T में 6.78 इंच की फुल HD+ E5 AMOLED (1,080 x 2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। डिस्प्ले में 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और P3 कलर का 100 प्रतिशत कवरेज है। वनप्लस 10T स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है, जो कम तापमान वाली पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) तकनीक पर आधारित है। डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट, (1,080x2,412 पिक्सल) और 960 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
iQOO 9T और वनप्लस 10T दोनों ही स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है, जो क्रमशः 12GB और 16GB तक LPDDR5 रैम से जुड़े हैं। वनप्लस 10T एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीजनOS 12.1 पर और iQOO 9T एंड्रॉयड 12 आधारित फनटचOS 12 पर काम करता है। हालांकि, फनटचOS 12 की तुलना में ऑक्सीजनOS न्यूनतम ब्लोटवेयर पर काम करता है। अगर आप ब्लोटवेयर-मुक्त अनुभव चाहते हैं, तो वनप्लस 10T एक बेहतर विकल्प है।
वनप्लस 10T में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेटअप में आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर, और दो मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। iQOO 9T में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। दोनों ही फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
भारत में वनप्लस 10T तीन औरiQOO 9T को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। वनप्लस 10T के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 49,999 रुपये और 12GB+256GB की कीमत 54,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 16GB+256GB की कीमत 55,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में उपलब्ध है। iQOO 9T के 8GB+128GB स्टोरेज कीमत 49,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। यह दो कलर- अल्फा और लीजेंड ऑप्शन में उपलब्ध है।