भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा अब कहां हैं और क्या करते हैं?
अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा एक समय में देश में फिल्मों के हीरो से भी अधिक लोकप्रिय थे। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से उनके बारे में चर्चाएं काफी कम हो गई हैं, जिससे बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि अब वह कहां है और क्या करते हैं। राकेश अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। वह सोवियत-सोयुज T-11 मिशन का हिस्सा थे और वह सोवियत स्पेस स्टेशन पर 7 दिन और 21 घंटे रहे थे।
वायु सेवा में विंग कमांडर रह चुके हैं राकेश
भारत के पहले और दुनिया के 128वें अंतरिक्ष यात्री राकेश का जन्म 13 जनवरी, 1949 को पंजाब के पटियाला में हुआ था। बिगड़ी चीजों को बनाने और इलेक्ट्रानिक सामानों में रुचि रखने वाले राकेश अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक पायलट के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी। इसके बाद 1982 में उन्हें भारत और रूस के साझा अंतरिक्ष मिशन में शामिल होने का मौका मिला।
इतना समय अंतरिक्ष में रहे राकेश
सोवियत-सोयुज T-11 मिशन के तहत राकेश ने अंतरिक्ष में 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट गुजारे थे। इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वह पृथ्वी पर वापस लौटकर वायुसेवा में फिर से शामिल हो गए और बतौर विंग कमांडर 1987 में रिटायर हुए। बीते दिन राकेश ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में काफी कम खर्चे में कई वैज्ञानिक शोध किए हैं।
वर्तमान में कहां हैं राकेश?
वर्तमान में राकेश तमिलनाडु के कन्नूर में अपनी पत्नी मधु के साथ रहते हैं और एक साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की गगनयान मिशन के लिए बनाई गई नेशनल एडवाइजरी काउंसिल का हिस्सा हैं। इससे पहले, बेंगलुरु स्थित कैडिला लैब्स कंपनी में 2021 में वह नॉन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन थे। यह कंपनी इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियों के लिए इंटेलिजेंस ऑटोमेशन उपलब्ध कराती है।