व्हाट्सऐप चैनल्स को मिला QR कोड फीचर, चैनल शेयर करना हुआ आसान
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स पेश करती रहती है। कंपनी ने चैनल यूजर्स के लिए अब QR कोड नामक एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी चैनल को आसानी से फॉलो कर सकेंगे और अपने चैनल को आसानी से किसी के साथ शेयर भी कर सकेंगे। नए फीचर का उद्देश्य चैनल शेयरिंग और डिस्कवरी को सरल बनाना है।
चैनल का QR कोड प्राप्त कैसे करें?
अपने चैनल का QR कोड पाने के लिए सबसे पहले चैनल खोलें और ऊपर दिए गए शेयरिंग विकल्प पर जाएं। यहां 'जनरेट QR कोड' का विकल्प मिलेगा, जिसे चुनने पर QR कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इस कोड को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि वे इसे स्कैन करके सीधे आपके चैनल तक पहुंच सकें और फॉलो कर सकें। यह तरीका लिंक कॉपी-पेस्ट करने से तेज और आसान है, जिससे चैनल शेयर करना सुविधाजनक हो जाता है।
एंड्रॉयड यूजर्स को मिला वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर
व्हाट्सऐप चैनल के लिए QR कोड फीचर फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। चैनल के लिए QR कोड फीचर के साथ-साथ व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट' फीचर भी पेश कर रही है, जिससे वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में पढ़ा जा सकता है। इसे चालू करने के लिए सेटिंग्स में जाकर 'वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट' विकल्प ऑन करें।