Page Loader
व्हाट्सऐप स्टेटस में स्टिकर फोटो लगा सकेंगे यूजर्स, जल्द आएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप में जल्द आएगा नया फीचर

व्हाट्सऐप स्टेटस में स्टिकर फोटो लगा सकेंगे यूजर्स, जल्द आएगा नया फीचर

Feb 04, 2025
09:44 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट में स्टिकर फोटो जोड़ने की सुविधा पर काम शुरू किया है। इस फीचर से यूजर्स अपने स्टेटस पर स्टिकर की तरह फोटो ओवरले कर सकेंगे, जिससे स्टेटस अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव बनेगा। यह सुविधा इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसी होगी, जहां यूजर्स वीडियो और फोटो पर अलग-अलग स्टिकर जोड़ सकते हैं। व्हाट्सऐप इसे जल्द ही अपडेट के जरिए लॉन्च करेगी, जिससे स्टेटस अपडेट को ज्यादा क्रिएटिव बनाने का मौका मिलेगा।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

व्हाट्सऐप जब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगी, तब स्टेटस लगाते समय यूजर्स को 'स्टिकर' का नया विकल्प मिलेगा। यहां से वे अपनी पसंद की फोटो को स्टिकर के रूप में जोड़ सकेंगे। यूजर्स इन फोटो को छोटा-बड़ा कर सकेंगे और उन्हें चौकोर, गोल या तारे के आकार में सेट कर पाएंगे। यह फीचर स्टेटस में कई पलों को एक साथ शेयर करने में मदद करेगा, जिससे अपडेट ज्यादा दिलचस्प और क्रिएटिव बनेंगे।

फीचर

व्यक्तिगत चैट में भी जल्द मिलेगा इवेंट फीचर

व्हाट्सऐप व्यक्तिगत चैट में इवेंट बनाने की सुविधा पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स निजी चैट में मीटिंग, अपॉइंटमेंट और रिमाइंडर सेट कर सकेंगे। पहले यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट में उपलब्ध था, लेकिन अब यह व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी आ रहा है। इससे यूजर्स एक ही मैसेज में इवेंट का डिटेल शेयर कर पाएंगे, जिससे बार-बार मैसेज भेजने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर उनके लिए उपयोगी होगा, जो वीडियो या ऑडियो कॉल से जुड़ना चाहते हैं।