Page Loader
व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर, मेटा AI को यूजर्स फॉरवर्ड कर सकेंगे मैसेज
व्हाट्सऐप यूजर्स मेटा AI को फॉरवर्ड कर सकेंगे मैसेज

व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर, मेटा AI को यूजर्स फॉरवर्ड कर सकेंगे मैसेज

Dec 11, 2024
11:50 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को जोड़कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फॉरवर्ड टू मेटा AI नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी चैट से किसी मीडिया फाइल या टेक्स्ट मैसेज को मेटा AI को भी फॉरवर्ड कर सकेंगे। इससे मेटा AI को कुछ भी भेजने में यूजर्स का काफी समय बचेगा।

खासियत

इस तरह उपयोगी होगी यह फीचर

यूजर्स वर्तमान में मेटा AI को सीधे टेक्स्ट मैसेज या मीडिया फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं। हालांकि, भविष्य के अपडेट में यूजर्स मैन्युअल रूप से मैसेज कॉपी और पेस्ट किए बिना सीधे मेटा AI को फॉरवर्ड सकेंगे। इसके साथ, यूजर्स को इमेज और वीडियो को सेव करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि वे सीधे कंटेंट को भेज सकेंगे। यह सुविधा यूजर्स को मेटा AI के साथ बातचीत करने में आसानी प्रदान करेगी और इसे कम प्रयास से करना संभव बनाएगी।

फीचर

व्हाट्सऐप में आया क्विक रिप्लाई फीचर

व्हाट्सऐप ने वॉयस मैसेजेस के लिए क्विक रिप्लाई फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को चैट में वॉयस मैसेज का जवाब देना आसान हो गया है। अब, जब आप वॉयस नोट सुन रहे होंगे, तो उसके पास एक नया बटन दिखाई देगा, जिससे आप तुरंत वॉयस रिप्लाई रिकॉर्ड और भेज सकते हैं। पहले, जवाब देने के लिए वॉयस मैसेज को स्वाइप या चुनना पड़ता था। यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा में उपलब्ध है।