Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, मेटा AI से चैट करना होगा आसान
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा नया फीचर

व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा नया फीचर, मेटा AI से चैट करना होगा आसान

Nov 19, 2024
12:40 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में 'चैट एंड टॉक विथ मेटा AI' नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसका उपयोग करके यूजर्स मेटा AI के साथ बातचीत कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी एक बिल्कुल नया इंटरफेस पेश करने वाली है। यह नया इंटरफेस यूजर्स को मेटा AI के साथ अधिक तेजी से और सहजता से बातचीत करने की अनुमति देगा।

उपलब्धता

एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फीचर

नए डिजाइन में कंपोजर बार है, जो मेटा AI के साथ बातचीत को आसान और तेज बनाता है। एक नया शेयर बटन भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स फोटो, वीडियो और वॉयस नोट्स मेटा AI को आसानी से भेज सकते हैं। इसके साथ ही, मेटा AI अब चैट के दौरान लगातार यूजर्स इनपुट सुनता रहेगा और यूजर्स इसे रोकने के लिए 'स्टॉप लिसन' बटन का उपयोग कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा।

फीचर

नोटिफिकेशन फॉर ग्रुप चैट्स फीचर भी व्हाट्सऐप ने किया पेश 

व्हाट्सऐप ने 'नोटिफिकेशन फॉर ग्रुप चैट्स' फीचर पेश किया है, जिससे ग्रुप चैट के नोटिफिकेशन को मैनेज करना आसान हो जाएगा। अब यूजर्स यह चुन सकते हैं कि वे सभी ग्रुप मैसेजेस के नोटिफिकेशन प्राप्त करें या केवल उन्हीं मैसेजेस के नोटिफिकेशन मिलें, जिनमें उन्हें मेंशन किया गया हो या जवाब दिया गया हो। यह फीचर बड़े ग्रुप्स में मददगार है और ग्रुप म्यूट करने पर भी जरूरी नोटिफिकेशन मिलते हैं। यह एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।