LOADING...
व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स को मिलेगा डार्क थीम, कंपनी नए इंटरफेस पर कर रही काम
व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स को जल्द डार्क थीम मिलेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स को मिलेगा डार्क थीम, कंपनी नए इंटरफेस पर कर रही काम

Dec 27, 2023
10:47 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म के इंटरफेस में लगातार नए बदलाव कर रही है। कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए एक नए इंटरफेस पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को एक डार्क थीम मिलेगा। डार्क थीम के साथ यूजर्स कम रोशनी वाले वातावरण में अपने आंखों पर कम तनाव देते हुए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी इस नए इंटरफेस को जल्द ही अपने सभी वेब वीडियो के लिए रोल आउट करेगी।

बदलाव

इंटरफेस में कंपनी ने किया ये बदलाव

यूजर्स अपने समय की बचत करते हुए मैसेजिंग ऐप पर काम कर सके, इसके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में नए कीबोर्ड शॉर्टकट को जोड़ा है। व्हाट्सऐप ने एक नया मेनू बार भी पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स और आसानी से ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यूजर्स यहां से मैसेज, कॉल, स्टेटस अपडेट और फेवरेट जैसे टैब्स को शॉर्टकट की मदद से एक्सेस कर सकते हैं। नया अपडेट सभी मैकOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

फीचर

HD स्टेटस फीचर पर काम कर रही कंपनी 

अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप HD स्टेटस फीचर पर काम कर रही है। यूजर्स व्हाट्सऐप पर इस फीचर के साथ अपने फोटो और वीडियो को HD क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे। HD स्टेटस फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग स्टेटस अपडेट टैब से ही कर सकेंगे। वर्तमान में व्हाट्सऐप डिफॉल्ट रूप से फोटो और वीडियो को कंप्रेस कर देता है, जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है।