व्हाट्सऐप चैनल में आया ग्रुप फोटो एंड वीडियो फीचर, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप चैनल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रही है।
कंपनी अब चैनल यूजर्स के लिए ग्रुप फोटो एंड वीडियो नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप चैनल यूजर्स को चैनल के एडमिन के तरफ से भेजे गए फोटो और वीडियो एक एल्बम के रूप में दिखाई देते हैं, जिससे ढेर सारे फोटो को देखना आसान हो जाता है।
उपलब्धता
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
व्हाट्सऐप चैनल के लिए पेश किया गया ग्रुप फोटो एंड वीडियो फीचर फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।
गौर करने वाली बात है कि यह फीचर सालों से चैट और ग्रुप में पहले से मौजूद है, लेकिन चैनल्स में यह उपलब्ध नहीं था।
नए अपडेट के साथ, व्हाट्सऐप आज से चैनलों में एल्बम के लिए सपोर्ट शुरू कर रही है।
फीचर
HD स्टेटस फीचर पर काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए HD स्टेटस फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपने फोटो और वीडियो को HD क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे।
वर्तमान में व्हाट्सऐप डिफॉल्ट रूप से फोटो और वीडियो को कंप्रेस कर देता है, जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है।
HD स्टेटस फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग स्टेटस अपडेट टैब से ही कर सकेंगे।