व्हाट्सऐप में आएगा यह नया फीचर, यूजर्स चुन सकेंगे मेटा AI के लिए अलग-अलग आवाज
व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म में बेहतरीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने का प्रयास कर रही। कंपनी वर्तमान में मेटा AI के साथ बातचीत करने के लिए एक नए वॉयस चैट मोड फीचर पर काम कर रही है। व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट में रिलीज होने वाली मेटा AI वॉयस को बदलने के लिए भी फीचर देगी। यह फीचर यूजर्स को मेटा AI के लिए 10 अलग-अलग आवाजों में से चुनने की अनुमति देगा।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
मेटा AI आवाज चुनने के फीचर पर अभी काम कर रही है और यह भविष्य के अपडेट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इस फीचर के साथ अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छी आवाज चुनने के लिए अलग-अलग आवाजों के साथ प्रयोग कर पाएंगे, जिससे मेटा AI के साथ हर बातचीत ज्यादा स्वाभाविक और उनकी पसंद के हिसाब से होगी। कई आवाज विकल्प होने से AI ज्यादा व्यक्तिगत महसूस हो सकता है।
जल्द मिलेगा नियरबाय शेयरिंग फीचर
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए नियरबाय शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी किसी फाइल को शेयर करने में सक्षम होंगे। कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ऐसे ही फीचर पर काम कर रही, लेकिन इन यूजर्स के लिए यह थोड़ा अलग हो सकता है। iOS के लिए इस फीचर का उपयोग करने के लिए एक QR कोड स्कैन करने की आवश्यकता होती है।