Page Loader
व्हाट्सऐप पर इंटरनेट के बिना भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, जल्द आएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप पर इंटरनेट के बिना भेज सकेंगे फोटो और वीडियो

व्हाट्सऐप पर इंटरनेट के बिना भेज सकेंगे फोटो और वीडियो, जल्द आएगा नया फीचर

Jul 23, 2024
05:13 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप नए-नए फीचर्स को पेश करके लगातार अपने यूजर्स के अनुभव बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। अब कंपनी अपने iOS यूजर्स के लिए नियरबाय शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी किसी फाइल को शेयर करने में सक्षम होंगे। कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ऐसे ही फीचर पर काम कर रही, लेकिन इन यूजर्स के लिए यह थोड़ा अलग हो सकता है।

फीचर

कैसे काम करता है फीचर? 

iOS के लिए व्हाट्सऐप पर इस फीचर के लिए अलग तरीके का उपयोग करता है, जिसमें यूजर्स को फाइल्स शेयर करने के लिए एक QR कोड स्कैन करने की आवश्यकता होती है। एंड्रॉयड वर्जन में फाइल ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए आस-पास के डिवाइस डिटेक्शन तकनीक का उपयोग किया जा सकता है। इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इंटरनेट के बिना फोटो, वीडियो या किसी अन्य फाइल को व्हाट्सऐप से ट्रांसफर कर सकेंगे।

फीचर

सुरक्षित है यह फीचर

व्हाट्सऐप के सामान्य मैसेज के समान ही इस फीचर के तहत भेजे जाने वाले फाइल्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होंगे। यानी इस फीचर का उपयोग किए गए फाइल्स को केवल वही यूजर्स देख पाएंगे, जिन्हें आप भेजेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉयड और iOS सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर भी काम करेगी, भले ही यूजर्स या उनके संपर्क किस प्रकार के डिवाइस का उपयोग कर रहे हों। कंपनी जल्द इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।