व्हाट्सऐप यूजर्स मेटा AI के लिए चुन सकेंगे अलग-अलग आवाज, जल्द आएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स समय-समय पर रोल आउट करती रहती है। कंपनी ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट मेटा AI के लिए एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसे मेटा AI वॉइस कहा जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मेटा AI के लिए अलग-अलग वॉइस को चुनने में सक्षम होंगे। OpenAI के ChatGPT में भी यूजर्स को अलग-अलग वॉइस चुनने की सुविधा मिलती है।
किस तरह अलग होगी आवाज?
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा AI चैटबॉट में मिलने वाली आवाजें पिच और टोन में अलग-अलग होंगी। कंपनी कथित तौर पर मेटा AI वॉइस विकल्पों की एक सीरीज पेश करेगी, जिसमें 3 अलग-अलग UK आवाजें और 2 US आवाजें शामिल हैं, जो पिच और टोन में भिन्न हैं। इसके अलावा, कुछ लोकप्रिय सार्वजनिक हस्तियों की 4 और आवाजें भी होने की उम्मीद है, लेकिन आवाज किसकी होगी उसे लेकर अभी तक सटीक नाम सामने नहीं आए हैं।
जल्द मिलेगा मेन ऐप कलर फीचर
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मेन ऐप कलर फीचर पर भी काम कर रही। इसका उपयोग करके यूजर्स ऐप के डिफॉल्ट थीम को चुनने में सक्षम होंगे और वह ऐप के मुख्य ब्रांडिंग रंग को बदल पाएंगे। ऐप का रंग बदलने के बाद वह रंग सभी सामान्य और ग्रुप चैट्स पर लागू होगा। कंपनी इस फीचर पर अभी काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।