व्हाट्सऐप यूजर्स वेरिफिकेशन कोड के बिना लॉगिन कर सकेंगे अकाउंट, जल्द आएगा पास-की फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए पास-की फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से iOS यूजर्स पास-की का उपयोग करके व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगिन करने में सक्षम होंगे और उन्हें 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पास-की जेनरेट करने से यूजर्स अपने अकाउंट को 6 अंकों के कोड को दर्ज किए बिना फेस ID, टच ID या डिवाइस के पासकोड की मदद से अपना व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे।
पास-की फीचर क्या है?
पास-की पारंपरिक पासवर्ड को डिवाइस की ऑथेंटिकेशन से बदल देती है, जिससे आईफोन यूजर्स फेस ID और एंड्रॉयड यूजर्स फिंगरप्रिंट का उपयोग कर अकाउंट लॉगिन कर सकते हैं। यूजर्स ऐप की सेटिंग्स में जाकर किसी भी समय इस फीचर को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल iOS यूजर्स के लिए इस फीचर पर काम कर रही है, लेकिन भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर पर भी काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर किसी को भी सीधे टेक्स्ट मैसेज कर सकेंगे। व्हाट्सऐप यूजर्स थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर के साथ किसी ऐसे यूजर को टेक्स्ट कर सकेंगे जो विशेष रूप से टेलीग्राम, सिग्नल या किसी अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करता हो। इससे यूजर्स को कई सारे चैट ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।