अब व्हाट्सऐप से किसी भी ऐप पर कर सकेंगे मैसेज, मिलेगा नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए थर्ड-पार्टी चैट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स किसी अन्य मैसेजिंग ऐप पर किसी को भी सीधे टेक्स्ट मैसेज कर सकेंगे। आगामी फीचर के तहत यूजर्स को चैट लिस्ट में ग्रुप और सामान्य चैट के साथ-साथ थर्ड-पार्टी चैट्स नामक एक नया सेक्शन मिलेगा, जहां सभी थर्ड पार्टी चैट्स मौजूद होंगे।
इस नियम के कारण कंपनी ला रही नया फीचर
थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर पर कंपनी यूरोपीय संघ (EU) के नया डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) के कारण काम कर रही है, जो मैसेजिंग ऐप्स के बीच लॉक-इन और प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार को खत्म करने पर जोर दे रहा है। व्हाट्सऐप यूजर्स थर्ड-पार्टी चैट्स फीचर के साथ किसी ऐसे यूजर को टेक्स्ट कर सकेंगे जो विशेष रूप से टेलीग्राम, सिग्नल या किसी अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करता हो। इससे यूजर्स को कई सारे चैट ऐप्स डाउनलोड करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
व्हाट्सऐप चैनल में जोड़े गए 4 नए फीचर्स
मेटा ने व्हाट्सऐप चैनल के लिए वॉइस नोट्स, मल्टीप्ल एडमिंस, स्टेट्स शेयरिंग और पोल्स फीचर की घोषणा की है। वॉइस नोट्स फीचर की मदद से चैनल के एडमिन फॉलोवर्स को वॉइस नोट्स और पोल्स फीचर के साथ चैनल में पोल शेयर कर सकेंगे। मल्टीप्ल एडमिंस फीचर के साथ एडमिन अपने चैनल में अधिकतम 15 लोगों को चैनल का एडमिन बना सकेंगे। कंपनी स्टेट्स शेयरिंग फीचर भी दे रही है, जिससे एडमिन स्टोरी के रूप में अपडेट शेयर कर सकेंगे।