Page Loader
अब व्हाट्सऐप पर नहीं मिलेगी फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज, होने जा रहा यह बदलाव

अब व्हाट्सऐप पर नहीं मिलेगी फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज, होने जा रहा यह बदलाव

Jan 02, 2024
05:10 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप पर आपकी चैट हिस्ट्री और मीडिया गूगल ड्राइव में स्टोर होती हैं। अभी तक इसके लिए गूगल ड्राइव का फ्री स्टोरेज स्पेस उपयोग होता था, लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है। जल्द ही गूगल ड्राइव पर स्टोर होने वाली चैट हिस्ट्री और मीडिया को 15GB की स्टोरेज लिमिट के भीतर जोड़ा जाएगा। यानी यह बैकअप गूगल की तरफ से मिलने वाली 15GB स्टोरेज में स्पेस लेगा। ध्यान रहे यह बदलाव सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लागू होगा।

बदलाव

इस साल से लागू हो जाएगा बदलाव 

व्हाट्सऐप ने कहा था कि 2024 से यह बदलाव लागू हो जाएगा। तब कंपनी ने कहा था कि वह यह बदलाव लागू होने से पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग में मौजूद चैट बैकअप में यूजर्स को इसके बारे में जानकारी देना शुरू कर देगी। कुछ बीटा यूजर्स को ऐसे नोटिफिकेशन मिलने लगे हैं। इस नोटिफिकेशन में 'बैकअप्स अगले कुछ महीनों में आपकी गूगल स्टोरेज को इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे' लिखा होता है।

स्टोरेज

15GB स्टोरेज फुल होने के बाद क्या होगा? 

गूगल अपने यूजर्स को 15GB स्टोरेज स्पेस मुफ्त देती है। इसके बाद स्पेस की जरूरत पड़ने पर यूजर्स को गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसमें तय राशि के बदले कंपनी स्पेस मुहैया कराती है। ऐसे में अगर आपने 15GB स्टोरेज स्पेस इस्तेमाल कर लिया है और गूगल वन का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते तो आप व्हाट्सऐप चैट बैकअप को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। कंपनी ने चैट बैकअप को ट्रांसफर करने पर रोक नहीं लगाई है।