Page Loader
आईफोन पर व्हाट्सऐप अनलॉक करने के लिए आएगा पास-की, पासवर्ड की जरूरत खत्म
आईफोन पर व्हाट्सऐप अनलॉक करने के लिए आएगा पास-की

आईफोन पर व्हाट्सऐप अनलॉक करने के लिए आएगा पास-की, पासवर्ड की जरूरत खत्म

Jan 30, 2024
12:09 pm

क्या है खबर?

अगर आप आईफोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए नया फीचर आने वाला है। दरअसल, व्हाट्सऐप ने पिछले साल ऐलान किया था कि सुरक्षित तरीके से ऐप खोलने के लिए वह पासवर्ड की जगह पास-की लाने वाली है। अभी तक यह केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी इसे आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। यानी आप पास-की की मदद से ऐप अनलॉक कर सकेंगे।

फीचर

जल्द आ सकता है नया फीचर

रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन में पास-की सेटअप के लिए नया मेनू नजर आया है। अभी इसे इनेबल नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जल्दी ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि ऐपल के डिवाइस पर फेस ID और टच ID की मदद से पास-की का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी महीने एक्स ने आईफोन यूजर्स को पास-की से लॉग-इन की सुविधा दी थी।

फीचर

क्या है पास-की? 

पास-की एक तरह का सिक्योरिटी फीचर है, जो यूजर्स को पासवर्ड के बिना ही उनके विभिन्न ऑनलाइन अकाउंट्स तक पहुंचने की सुविधा देता है। पास-की को वेबऑथेंटिकेशन या वेबऑथन मानक पर बनाया गया है, जो यूजर्स के अकाउंट्स को बेहतर ढंग से सुरक्षित करने के लिए पब्लिक-की क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करता है। इसमें यूजर्स को पासवर्ड टाइप करने के बजाय सिर्फ एक पास-की डालना होता है, जो उनके ईमेल या फोन पर वन-टाइम कोड के रूप में भेजा जाता है।