आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लाएगी व्हाट्सऐप, कॉलिंग होगी और आसान
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप अपने आईफोन यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रही है। इसके तहत कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट को कॉल करना आसान बना रही है। दरअसल, आसान पहुंच के लिए कंपनी यूजर्स को अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट चुनने की सहूलियत देगी। इसके बाद यूजर्स को कॉल करने के लिए फेवरेट कॉन्टैक्ट को लंबी लिस्ट में ढूंढना नहीं पड़ेगा। बता दें कि व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स लाती रहती है।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
रिपोर्ट्स के अनुसार, iOS 24.3.10.70 अपडेट के बीटा वर्जन में यह फीचर नजर आया है। इसमें यूजर के फेवरेट कॉन्टैक्ट कॉल टैब में सबसे ऊपर दिखेंगे। इसकी वजह से आईफोन के यूजर को कॉलिंग का एक सुगम अनुभव मिलेगा और वह बिना देरी या ढूंढे अपने मनपसंद कॉन्टैक्ट को कॉल कर सकेंगे। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और यह आगामी अपडेट में दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
आईफोन यूजर्स पास-की की मदद से अनलॉक कर सकेंगे ऐप
व्हाट्सऐप ने पिछले साल ऐलान किया था कि सुरक्षित तरीके से ऐप खोलने के लिए वह पासवर्ड की जगह पास-की लाने वाली है। अभी तक यह केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी इसे आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। व्हाट्सऐप बीटा के लेटेस्ट वर्जन में पास-की सेटअप के लिए नया मेनू नजर आया है, लेकिन अभी इसे इनेबल नहीं किया गया है।