व्हाट्सऐप में फोटोज-वीडियोज शेयर करना होगा आसान, एंड्रॉयड ऐप में मिलेगा कैमरा शॉर्टकट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से जल्द एंड्रॉयड ऐप में नया कैमरा शॉर्टकट शामिल किया जाएगा, जिससे जुड़े संकेत मिले हैं।
ऐप के पिछले बीटा अपडेट में दिखा था कि इस कैमरा आइकन को कम्युनिटी टैब से रिप्लेस कर दिया गया है।
हाल ही में रोलआउट हुए बीटा अपडेट में भी कैमरा शॉर्टकट पूरी तरह गायब दिखा था।
अब संकेत मिले हैं कि व्हाट्सऐप इस शॉर्टकट की वापसी का नया तरीका खोज रहा है।
रिपोर्ट
मेन इंटरफेस में दिखाया जाएगा कैमरा शॉर्टकट
व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने बताया है कि ऐप की ओर से गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के लिए नया अपडेट रोलआउट किया जा रहा है।
नए व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.19.7 में कैमरा शॉर्टकट ऐप के मेन इंटरफेस में दिख रहा है।
पिछले अपडेट में इसे कम्युनिटीज टैब के लिए शॉर्टकट देते हुए हटा दिया गया था।
स्क्रीनशॉट्स में कैमरा शॉर्टकट दाईं ओर सबसे ऊपर सर्च शॉर्टकट के बगल दिख रहा है।
कोशिश
कम्युनिटीज और कैमरा दोनों की जगह बनाने की कोशिश
कम्युनिटीज टैब और कैमरा शॉर्टकट दोनों ही फीचर्स व्हाट्सऐप के लिए महत्वपूर्ण हैं और कंपनी दोनों को ही मेन स्क्रीन का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रही है।
हालांकि, यूजर्स के लिए कैमरा शॉर्टकट वापस लाने से जुड़ा अपडेट अभी रोलआउट नहीं किया गया है और डिवेलपमेंट फेज में है।
बीटा टेस्टर्स के लिए इसे रोलआउट करने से पहले कई बदलाव किए जा सकते हैं और इसके फाइनल रोलआउट में कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है।
कम्युनिटीज
कैसे काम करेगा व्हाट्सऐप कम्युनिटीज फीचर?
पिछले बीटा अपडेट्स में व्हाट्सऐप कम्युनिटीज फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं और इसके काम करने का तरीका भी सामने आया है।
कम्युनिटीज में एक जैसी पसंद वाले या किसी एक विषय पर बात करने के लिए ढेरों मेंबर्स को शामिल किया जा सकेगा।
एक कम्युनिटी से 10 व्हाट्सऐप ग्रुप्स तक लिंक करने का विकल्प दिया जाएगा।
सामने आया है कि इसकी मदद से एडमिन्स सभी लिंक्ड ग्रुप में एकसाथ मेसेज कर पाएंगे।
प्राइवेसी
अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त नाम या नंबर के नीचे 'ऑनलाइन' लिखा नजर आता है और इसे छुपाने का ऑप्शन नहीं मिलता।
जल्द यूजर्स अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे या फिर लास्ट सीन की तरह इसके लिए भी प्राइवेसी चुन सकेंगे।
ऑनलाइन स्टेटस के लिए उन्हें 'एवरीवन' और 'सेम एज लास्ट सीन' दो विकल्प मिलेंगे।
यानी कि लास्ट सीन और ऑनलाइन दोनों के लिए एक जैसा प्राइवेसी ऑप्शन चुना जा सकेगा।
सुरक्षा
बिना अप्रूवल के लॉगिन नहीं कर पाएंगे
मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म एक नए सुरक्षा फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से अकाउंट को स्कैमर्स से सुरक्षित रखा जा सकेगा।
लॉगिन अप्रूवल नाम का फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है।
अभी व्हाट्सऐप यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प मिलता है, जो अकाउंट में अतिरिक्त सुरक्षा स्तर देता है।
नए फीचर के साथ यूजर्स को दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने पर नोटिफिकेशंस भेजे जाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।