Page Loader
व्हाट्सऐप हुआ आउटेज का शिकार, यूजर्स को आई परेशानी 
व्हाट्सऐप की सेवाएं आज दोपहर को ठप हो गई (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप हुआ आउटेज का शिकार, यूजर्स को आई परेशानी 

Apr 12, 2025
07:34 pm

क्या है खबर?

सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप आज (12 अप्रैल) को डाउन होने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी होने की शिकायत की है। दोपहर से ही मेटा के सोशल मीडिया ऐप में परेशानी आना शुरू हो गया। इसके बाद लोगों ने एक्स पर समस्या काे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। अभी तक व्हाट्सऐप की ओर से इस आउटेज पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

शिकायत 

इस तरह की आईं समस्या

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शनिवार शाम 5:22 बजे तक व्हाट्सऐप पर समस्या को लेकर कम से कम 597 शिकायतें दर्ज की गईं। इन शिकायतों में से 85 फीसदी मैसेज भेजने से जुड़ी हुई थीं, जबकि 12 प्रतिशत लोगों को ऐप में और 3 फीसदी लोगों को लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही थी। अन्य लोगों को स्टेटस अपलोड करने/ग्रुप में संदेश भेजने में समस्या हुई। इसी तरह की कुछ शिकायतें यूजर्स की ओर से इंस्टाग्राम और फेसबुक को लेकर की हैं।

प्रतिक्रिया 

आउटेज को लेकर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

व्हाट्सऐप आउटेज के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए यूजर्स ने एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत की है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "क्या व्हाट्सऐप डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन यह नहीं हो पा रहा है।" एक अन्य उपयोगकर्ता ने अपनी निराशा साझा करते हुए कहा, "मुझे लगा कि यह iOS 18.4 के साथ एक समस्या है क्योंकि, मुझे अपग्रेड के बाद इसका सामना करना पड़ा।"