व्हाट्सऐप पर तारीख दर्ज कर ढूंढ सकते हैं मैसेज, यहां जानें तरीका
व्हाट्सऐप पर किसी ग्रुप या व्यक्तिगत लंबे चैट में किसी खास तिथि के पुराने मैसेज को ढूंढना हमेशा से एक कठिन और समय बर्बाद करने वाला काम है। अब कंपनी ने यूजर्स की इस समस्या को खत्म करने के लिए सर्च बाय डेट नामक एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के तहत एंड्रॉयड यूजर्स कैलेंडर के जरिए एक निश्चित तारीख पर जाकर किसी चैट में किसी खास मैसेज को आसानी से सर्च कर सकेंगे।
सर्च बाय डेट फीचर का कैसे करें उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप ऐप ओपन करें और वह चैट विंडो खोलें, जिसमें आप किसी खास डेट से मैसेज सर्च करना चाहते हैं। अब सर्च मैसेज पर टैप करें और दाहिने कोने में दिख रहे कैलेंडर आइकन पर टैप करें। यहां वर्ष और महीना चुनें, जिसे आप मैसेज सर्च करने के लिए स्क्रॉल करना चाहते हैं। इसके बाद 'जंप टू डेट' पर टैप करें और अब व्हाट्सऐप आपको चयनित डेट से खास मैसेज पर ले जाएगी।
इंटरफेस में भी बदलाव कर रही बदलाव
व्हाट्सऐप ऐप इंटरफेस में एक बार फिर बदलाव कर रही है और अपडेट टैब में एक स्टेटस अपडेट्स ट्रे जोड़ रही है। नया इंटरफेस यूजर्स को इसके थंबनेल के माध्यम से पहले शेयर स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू प्राप्त करने की अनुमति देगा। आगामी इंटरफेस में स्टेटस अपडेट ट्रे अपडेट्स टैब में वर्तमान के समान ऊपर की तरफ ही मौजूद होगा, लेकिन यह फेसबुक पर मिलने वाले स्टेटस अपडेट ट्रे के समान दिखाई देगा।