व्हाट्सऐप में आया वीडियो प्लेबैक कंट्रोल्स फीचर, ये यूजर्स कर सकते हैं उपयोग
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। कंपनी अब यूजर्स के वीडियो प्लेइंग अनुभव को बढ़ाने के लिए वीडियो प्लेबैक कंट्रोल्स नामक एक नए फीचर को रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी अन्य वीडियो प्लेयर ऐप के समान व्हाट्सऐप पर भी वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड कर सकेंगे। इससे यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर लंबे वीडियो को देखना काफी आसान हो जाएगा और उनका काफी समय भी बचेगा।
वीडियो प्लेबैक कंट्रोल्स फीचर ऐसे है खास
इस फीचर के साथ वीडियो में अब प्लेबैक स्पीड को मैनेज करने की सुविधा है। वीडियो देखने के दौरान प्लेबैक स्पीड के लिए यूजर्स को अब 3 विकल्प मिलेंगे, जिसमें सामान्य, तेज (1.5x) और अधिक तेज (2.0x) शामिल है। यूजर्स चल रहे किसी वीडियो के दाएं तरफ बार-बार टैप करके प्लेबैक स्पीड को अपने सुविधा के अनुसार बढ़ा सकेंगे। यह बिल्कुल यूट्यूब पर वीडियो को फॉरवर्ड करने के समान ही है।
पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी मिला
वीडियो के लिए नए कंट्रोल्स फीचर के साथ ही व्हाट्सऐप ने वीडियो के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) फीचर भी शुरू की है। यह फीचर यूजर्स को वीडियो विंडो का आकार बदलने और उसे स्क्रीन पर कहीं भी ले जाने की सुविधा देता है। यूजर्स इस मोड में वीडियो देखते हुए चैट कर सकते हैं या अन्य ऐप्स ब्राउज कर सकते हैं। प्लेबैक बार के पास स्थित बटन से PiP मोड आसानी से एक्टिव किया जा सकता है।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
व्हाट्सऐप का नया वीडियो प्लेबैक कंट्रोल और PiP फीचर उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो ऐप स्टोर से लेटेस्ट अपडेट के इंस्टॉल करते हैं। अगर आपके पास ये फीचर्स नहीं हैं, तो यह आने वाले हफ्तों में आपके लिए उपलब्ध होगा।