व्हाट्सऐप रोल आउट कर रही नया फीचर, चैनल उपलब्ध होने पर यूजर्स को मिलेगा नोटॉफिकेशन
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर अनुभव देने के लिए 'चैनल नोटिफिकेशन' नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप पर खुद के लिए कोई चैनल उपलब्ध होने पर यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा। कंपनी यूजर्स को पॉप-अप के रूप में एक नोटिफिकेशन उपलब्ध कराएगी, जहां 'नोटिफाई मी' पर क्लिक कर यूजर्स इस फीचर को इनेबल कर सकेंगे। बता दें कि व्हाट्सऐप का चैनल फीचर फिलहाल सिंगापुर और कोलंबिया में उपलब्ध है।
चैनल फीचर क्या है?
व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर की घोषणा की है, जो एक वन-वे ब्रॉडकास्ट प्राइवेट टूल है। चैनल फीचर के तहत यूजर्स उन व्यक्तियों और संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें वह अधिक महत्व देते हैं और जिनसे उन्हें जानकारी प्राप्त करने के लिए अलग माध्यम का उपयोग करना पड़ता है। एडमिन इन चैनल्स पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं। हालांकि, यूजर्स मैसेज का कोई उत्तर नहीं दे पाएंगे।