व्हाट्सऐप ने ब्रॉडकास्ट मैसेज के लिए लॉन्च किया चैनल्स फीचर, जानिए खासियत
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ब्रॉडकास्ट-आधारित मैसेजिंग फीचर चैनल्स को रोल आउट कर रही है। इस फीचर को विशेष रूप से बातचीत के बजाय कई ब्रॉडकास्ट के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर वन-वे कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है, इसलिए यूजर्स इन मैसेजों का कोई उत्तर नहीं दे पाएंगे। व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि एडमिन इन चैनलों पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं।
भारत में फिलहाल नहीं उपलब्ध होगा यह फीचर
व्हाट्सऐप का नया चैनल्स फीचर फिलहाल भारत में नहीं उपलब्ध होगा। कंपनी इस नए फीचर को सबसे पहले कोलंबिया और सिंगापुर में पेश कर रही है और आने वाले महीनों में यह फीचर अन्य देशों में शुरू किया जाएगा। फीचर्स उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को चैनल मैसेज अपडेट नामक एक नए टैब में दिखाई देंगे। बता दें, किसी कॉल के समान यूजर्स को एक इनविटेशन लिंक के माध्यम से एक चैनल के लिए भी इनवाइट किया जा सकता है।