
व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही 2 नए फीचर्स, जानिए इनकी खासियत
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए हाई-क्वालिटी वीडियो और प्रोफाइल आइकन नामक 2 नए फीचर्स रोल आउट कर रही है।
हाई-क्वालिटी वीडियो फीचर के तहत यूजर्स किसी चैट में किसी वीडियो को हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी में भेज सकेंगे।
वीडियो भेजते समय यूजर्स को ड्राइंग टूल्स के बगल में एक HD लिखा हुआ आइकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर वह वीडियो की क्वालिटी चुन सकेंगे।
डिफॉल्ट रुप से वीडियो के लिए स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) क्वालिटी सेट की गई है।
फीचर
प्रोफाइल आइकन फीचर
व्हाट्सऐप के प्रोफाइल आइकन फीचर के तहत यूजर्स को ग्रुप में चैट करते समय थोड़ा बदला हुआ इंटरफेस मिलता है।
जब ग्रुप का कोई सदस्य ग्रुप में मैसेज करता है, तब उसके नाम के ठीक सामने आइकन के रूप में उसका प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देती है।
अगर किसी सदस्य ने प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगाई है तो उसके नाम के पहले अक्षर का थम्बनेल प्रोफाइल आइकन के रूप में दिखाई देगा।
यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।