Page Loader
व्हाट्सऐप ने जारी किया नया अपडेट, भेज सकेंगे हाई-क्वालिटी वीडियो
व्हाट्सऐप ने हाई-क्वालिटी में वीडियो शेयर करने के लिए नया अपडेट जारी किया है

व्हाट्सऐप ने जारी किया नया अपडेट, भेज सकेंगे हाई-क्वालिटी वीडियो

लेखन रजनीश
Jun 30, 2023
11:47 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप की तरफ से गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए एक नया अपडेट जारी किया जा रहा है। यह अपडेट 2.23.14.10 वर्जन तक को सपोर्ट करेगा। इस अपडेट के जरिए व्हाट्सऐप हाई-क्वालिटी वाले वीडियो भेजने के लिए एक फीचर जारी कर रही है और यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड 2.23.12.13 अपडेट के लिए व्हाट्सऐप बीटा के बारे में एक आर्टिकल में इस नई सुविधा के बारे में जानकारी दी गई है।

क्वालिटी

वीडियो शेयर करने पर दिखता है हाई क्वालिटी टैग

यूजर्स 2.23.12.13 अपडेट के बाद क्वालिटी से समझौता किए बिना बेहतर फोटो शेयर कर सकते हैं। हाई-क्वालिटी फोटो भेजने के लिए मैसेज बबल के भीतर एक नया टैग दिखता है। बीते कुछ हफ्तों में कुछ यूजर्स ने वीडियो भेजने पर भी यही टैग देखा है। एंड्रॉयड 2.23.24.10 अपडेट के जरिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा यूजर ने पाया कि व्हाट्सऐप अब हाई-क्वालिटी वाले वीडियो भेजने के लिए एक फीचर शुरू कर रही है।

एडिटर

हाई-क्वालिटी वीडियो शेयर करने के लिए पेश किया एक बटन

व्हाट्सऐप ने ड्राइंग एडिटर के भीतर एक बटन पेश किया है, जो यूजर्स को हाई-क्वालिटी वीडियो भेजने की अनुमति देता है। इससे पहले तस्वीरों के लिए हाई-क्वालिटी वाले फीचर के बारे में भी जानकारी दी गई थी। यह फीचर वीडियो के डायमेंशन को बनाए रखता है, लेकिन लाइट कंप्रेशन अभी होता है। इसका मतलब है कि वीडियो को उसकी ओरिजनल क्वालिटी के साथ अभी शेयर नहीं किया जा सकता, लेकिन इससे वीडियो की फाइनल क्वालिटी निश्चित रूप से बेहतर होगी।

वीडियो

हर बार सेलेक्ट करना होगा हाई-क्वालिटी का विकल्प

एक बात का ध्यान रखना होगा कि यूजर जब भी कोई वीडियो हाई-क्वालिटी के साथ शेयर करना चाहेंगे तो उन्हें हर बार हाई-क्वालिटी विकल्प चुनना होगा। यदि आप चेक करना चाहते हैं कि यह फीचर आपके व्हाट्सऐप में काम कर रहा है तो इसके लिए बड़े साइज वाली वीडियो को सेलेक्ट करना होगा। बडे़ साइज वाली वीडियो नहीं सेलेक्ट करेंगे तो हाई-क्वालिटी की सुविधा होने के बाद भी हाई-क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन नहीं दिखेगा।

मार्क

वीडियो में लगा होगा हाई-क्वालिटी का मार्क

हाई-क्वालिटी विकल्प के साथ शेयर किए जाने वाले वीडियो में हाई-क्वालिटी का मार्क लगा होता है। हाई-क्वालिटी फोटो में भी ऐसा ही मार्क लगा होता है। इससे फोटो या वीडियो रिसीव करने वाले को पता चल जाता है कि कंटेंट हाई-क्वालिटी के साथ भेजा गया है। हालांकि, ध्यान दें कि स्टेटस अपडेट के जरिए वीडियो शेयर करने पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। हाई-क्वालिटी वीडियो शेयर करने का फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जा रहा है।

जानकारी

फीचर के लिए इंस्टाल करने व्हाट्सऐप बीटा का नया अपडेट

जिन यूजर्स को यह फीचर नहीं मिल रहा है, वे एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा का नया अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं और आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक लोगों के लिए जारी किया जाएगा।