Page Loader
व्हाट्सऐप ने iOS वर्जन से हटाया एक महत्वपूर्ण फीचर
व्हाट्सऐप इन दिनों कॉलिंग शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है

व्हाट्सऐप ने iOS वर्जन से हटाया एक महत्वपूर्ण फीचर

Feb 03, 2023
02:24 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने iOS के लिए अपने एक महत्वपूर्ण फीचर को हटा दिया है। WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने दो दिनों और 12 घंटों के भीतर सभी के लिए मैसेज डिलीट करने के फीचर को iOS वर्जन से हटा दिया है। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सऐप ने इस महत्वपूर्ण फीचर को क्यों हटाया है। बता दें, इस फीचर से पहले iOS यूजर्स केवल एक घंटा और आठ मिनट तक ही सभी के लिए मैसेज डिलीट कर सकते थे।

कालिंग शॉर्टकट

व्हाट्सऐप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर पर कर रही काम 

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों कॉलिंग शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद यूजर्स कॉन्टेक्ट्स लिस्ट से किसी भी कॉन्टैक्ट सेल को टैप कर कॉलिंग शॉर्टकट बना सकेंगे। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा, जो अपने किसी एक कॉन्टैक्ट को बार-बार व्हाट्सऐप कॉल करते हैं। व्हाट्सऐप इस नए फीचर पर फिलहाल काम कर रही है और भविष्य की अपडेट में इसे पेश किया जा सकता है।