व्हाट्सऐप यूजर्स बैकअप के लिए सेट कर सकेंगे पास-की, जल्द आएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी अब पास-की फॉर इंक्रिप्टेड बैकअप्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका उपयोग करके यूजर्स अपने बैकअप किए गए डाटा को और सुरक्षित रख पाएंगे। इस फीचर का उपयोग करके बैकअप किए गए डाटा को एक्सेस करने के लिए यूजर्स पास-की सेट कर सकेंगे, जिससे गूगल और व्हाट्सऐप भी उसे नहीं देख सकेंगे।
पहले से एन्क्रिप्टेड होते हैं बैकअप
व्हाट्सऐप यूजर्स को पास-की का उपयोग करके अपने बैकअप डाटा को एन्क्रिप्ट करने की सुविधा देने वाली है। बता दें कि व्हाट्सऐप पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप सपोर्ट करती है, लेकिन आगामी फीचर के साथ यूजर्स अपने बैकअप डाटा को कस्टम पासवर्ड या 64-अंकीय एन्क्रिप्शन की के साथ सुरक्षित कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करती है कि केवल यूजर ही अपनी बैकअप फाइलों को डिक्रिप्ट और एक्सेस कर सकता है।
क्यों खास है यह फीचर?
पास-की एक डिजिटल क्रेडेंशियल है, जो पारंपरिक पासवर्ड को आपके फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या फोन स्क्रीन लॉक से बदलकर खाता लॉगिन को सरल और सुरक्षित बनाता है। आगामी पास-की फीचर के साथ यूजर्स भविष्य में अपने बैकअप की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान जैसे बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी अभी इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।