व्हाट्सऐप यूजर्स अब आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे चैट, कंपनी रोल आउट कर रही नया फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 'चैट ट्रांसफर' फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी व्हाट्सऐप चैट को गूगल ड्राइव पर अपलोड किए बिना एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से दूसरे स्मार्टफोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। फिलहाल कंपनी इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए पेश करेगी।
ऐसे कर सकेंगे चैट ट्रांसफर
एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चैट को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया काफी आसान है। ट्रांसफर करने के लिए अपने वर्तमान व्हाट्सऐप के सेटिंग्स में जाएं और चैट के भीतर उपलब्ध चैट ट्रांसफर ऑप्शन को सेलेक्ट करें। चैट ऑप्शन सेलेक्ट करते ही आपको एक स्टार्ट बटन हाइलाइट दिखेगा, जिस पर क्लिक कर आपको QR कोड स्कैन करना होगा। QR कोड स्कैन करने के बाद आप अपने चैट को दूसरे स्मार्टफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।