व्हाट्सऐप यूजरनेम फीचर पर कर रही काम, इन यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स को उपलब्ध करा रही है। WAबीटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वेब यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप यूजरनेम नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत वेब यूजर्स व्हाट्सऐप पर अपना यूजरनेम सेट कर सकेंगे। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूजरनेम फीचर के समान ही काम करेगा।
यूजरनेम से कांटेक्ट सर्च कर सकेंगे यूजर्स
इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स को कॉन्टैक्ट की पहचान करने के लिए केवल फोन नंबर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह एक यूनिक यूजरनेम चुनने में भी सक्षम होंगे। इससे यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में किसी कांटेक्ट को सर्च करना काफी आसान हो जाएगा। किसी कॉन्टैक्ट को उसके नाम और फोन नंबर के साथ साथ यूजरनेम से भी सर्च कर सकेंगे। इस फीचर का उपयोग यूजर्स प्रोफाइल सेटिंग में जाकर कर सकेंगे।
जल्द मिलेगा ट्रांसलेट मैसेज फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप बीते कुछ दिनों से ट्रांसलेट मैसेज नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को किसी भी चैट के भीतर अपने मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए अपने समझने योग्य एक भाषा को चुनना होगा और उसकी फाइल को ऐप में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसी भाषा में व्हाट्सऐप पर मिलने वाले सभी मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे।