Page Loader
व्हाट्सऐप सिक्योरिटी चेकअप फीचर पर कर रही काम, अकाउंट सुरक्षित रखना होगा आसान
व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षित रखना होगा आसान

व्हाट्सऐप सिक्योरिटी चेकअप फीचर पर कर रही काम, अकाउंट सुरक्षित रखना होगा आसान

Jul 19, 2024
09:20 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप ने अब सिक्योरिटी चेकअप नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसके तहत यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे। आगामी सुरक्षा फीचर के साथ यूजर्स यह समीक्षा कर सकेंगे और नियंत्रित कर सकेंगे कि उन्हें ग्रुप्स में कौन जोड़ सकता है।

खासियत

सिक्योरिटी चेकअप फीचर की खासियत

यह नया फीचर यूजर्स को उनकी गोपनीयता सेटिंग को बेहतर ढंग से समझने और प्रबंधित करने में मदद करने के लिए विकसित की गई है। ये सेटिंग यूजर्स को सुरक्षा की अतिरिक्त परतें जोड़कर अपने अकाउंट की सुरक्षा करने में मदद करती है। इसके स्क्रीन द्वारा सुझाए गए फीचर में पासकी सेट करने की क्षमता शामिल है, जिससे यूजर्स बायोमेट्रिक डाटा या स्क्रीन लॉक के साथ व्हाट्सऐप में लॉगिन कर सकेंगे।

उपलब्धता

इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर 

व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। यह फीचर यूजर्स को सुरक्षा सेटिंग्स को अधिक सुलभ और समीक्षा करने में आसान बनाकर अपने अकाउंट की सक्रिय रूप से सुरक्षा करने की अनुमति देती है। कंपनी इस फीचर को ऐसे समय में पेश करने की योजना बना रही, जब व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के जरिए जालसाज साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।