व्हाट्सऐप पर जल्द तारीख से ढूंढ सकेंगे मैसेज, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दोनों 'सर्च मैसेज बाई डेट' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स तारीख के आधार पर किसी भी चैट में किसी मैसेज को ढूंढ सकेंगे। व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट में इस फीचर को अपने सभी वेब यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
मैसेज सर्च करने में नहीं लगेगा अधिक समय
सर्च मैसेज बाई डेट फीचर आने से उन यूजर्स का सबसे अधिक फायदा होगा, जो अधिक सदस्यों वाले किसी ग्रुप में ज्यादा समय तक सक्रिय रहते हैं। ज्यादा सदस्यों के कारण ग्रुप में बहुत अधिक मैसेज होते हैं, जिससे उन्हें स्क्रॉल कर ढूंढना कई बार कठिन हो जाता है। हालांकि, सर्च मैसेज बाई डेट फीचर के साथ यूजर्स किसी भी ग्रुप चैट में तारीख चुनकर अपने मैसेज को समय की बचत करते हुए ढूंढ सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
सर्च मैसेज बाई डेट फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग किसी चैट में मैसेज सर्च ऑप्शन पर जाकर कर सकेंगे। किसी सामान्य या ग्रुप चैट में मैसेज सर्च करते समय आपको एक कैलेंडर आइकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आप अपने हिसाब से तारीख चुन सकेंगे। तारीख चुनने के तुरंत बाद आपको उस तारीख से संबंधित सभी मैसेज दिखाई देने लगेंगे। आप थोड़ा सा स्क्रॉल करके अपने काम के मैसेज को देख सकते हैं।