Page Loader
व्हाट्सऐप 'रिसेंट इमोजी मैसेज रिएक्शन' फीचर पर कर रही काम, ऐसे होगा उपयोगी
व्हाट्सऐप नए मैसेज रिएक्शन फीचर पर कर रही काम

व्हाट्सऐप 'रिसेंट इमोजी मैसेज रिएक्शन' फीचर पर कर रही काम, ऐसे होगा उपयोगी

Oct 18, 2024
08:51 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी अब 'रिसेंट इमोजी मैसेज रिएक्शन' नामक एक फीचर पर काम कर रही है, जिसका उपयोग करके iOS यूजर्स किसी चैट में मैसेज पर और भी आसान तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। वर्तमान में कंपनी 6 इमोजी के माध्यम से मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा यूजर्स को देती है।

फीचर

कैसे काम करता है नया फीचर?

अपडेट के बाद रिएक्शन ट्रे अब स्क्रॉल करने योग्य होगी, जिससे यूजर्स हाल ही में इस्तेमाल किए गए इमोजी सहित अधिक इमोजी चुन सकेंगे। यह फीचर 6 इमोजी की सीमा को हटाएगा और इंटरैक्शन को बेहतर बनाएगा। यूजर्स अब पूरे इमोजी पैनल को खोले बिना, सीधे ट्रे से आसानी से इमोजी चुन सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए समय बचाएगा, जो अक्सर गैर-डिफॉल्ट इमोजी का उपयोग करते हैं या अपनी प्रतिक्रियाओं में इमोजी बदलते रहते हैं।

फीचर

डीप डार्क थीम फीचर कंपनी ने किया पेश

व्हाट्सऐप ने हाल ही में डीपर डार्क थीम को पेश किया है, जो एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह थीम ऐप के इंटरफेस को और डार्क बनाती है, जिससे कम रोशनी में आंखों पर कम तनाव पड़ता है। इंटरफेस का रंग #0b141a से बदलकर #0a1014 कर दिया गया है, जिससे मैसेज बबल और वॉलपेपर पढ़ने में आसान होते हैं। थीम लागू करने के लिए, सेटिंग्स में 'चैट' से डीपर डार्क थीम का चयन कर सकते हैं।