व्हाट्सऐप में आया नया डार्क थीम, एंड्रॉयड यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल
व्हाट्सऐप ऐप इंटरफेस में बदलाव करके यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। मेटा के स्वामित्व वाली ऐप ने कुछ समय पहले डार्क थीम को पेश किया था और अब कंपनी डीपर डार्क थीम को पेश कर रही है। नए थीम का उपयोग करके यूजर्स ऐप के इंटरफेस को पहले से भी कम प्रकाश वाला बना सकते हैं, जिससे देर तक प्लेटफॉर्म का उपयोग करना उनके लिए भारी नहीं लगेगा।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया थीम
व्हाट्सऐप अपने इंटरफेस के पुराने रंग #0b141a से नए रंग #0a1014 में बदल रही है। नए रंग से मैसेज बबल और वॉलपेपर गहरे दिखते हैं, जिससे उन्हें पढ़ने में आसानी होती है। यह विशेष रूप से कम रोशनी में आंखों के तनाव को कम करता है, जिससे यूजर्स आराम से ऐप का उपयोग कर सकते हैं। नया डीपर डार्क थीम फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा इंस्टाल करते हैं।
इस थीम का कैसे उपयोग करें?
डीपर डार्क थीम का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप के मुख्य स्क्रीन से '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और 'सेटिंग्स' में जाएं। इसके बाद 'चैट' विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको थीम चुनने का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके डीपर डार्क थीम को चुनें। यह एक डिफॉल्ट चैट थीम है, इसलिए यह हमारे सभी चैट्स पर अपने आप से लागू हो जाएगी। कंपनी आने वाले दिनों में इस थीम को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।