व्हाट्सऐप चैनल में वॉइस मैसेज और स्टीकर भेज सकेंगे यूजर्स, जल्द आएगा नया फीचर
मेटा स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए वॉइस मैसेज और स्टीकर फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने किसी चैनल में फॉलोअर्स को वॉइस मैसेज और स्टीकर शेयर कर सकेंगे। वर्तमान में चैनल में यूजर्स को केवल टेक्स्ट, वीडियो, फोटो, इमोजी और GIF शेयर करने की ही अनुमति मिलती है। नए फीचर के साथ यूजर्स और बेहतर तरीके से अपने फॉलोअर्स से जुड़ सकेंगे।
सामान्य चैट के समान चैनल में भी भेज सकेंगे वॉइस मैसेज
वॉइस मैसेज और स्टीकर भेजने के लिए यूजर्स को चैनल में भी सामान्य चैट के समान इंटरफेस मिलेगा। यूजर्स मैसेज बार के बगल में बने माइक आइकन पर क्लिक करके वॉइस मैसेज भेज सकेंगे। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं उपलब्ध है कि यूजर्स को चैनल के भीतर कितने अवधि की वॉइस मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी। स्टीकर को यूजर्स इमोजी बार से स्टीकर टैब में जाकर अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप चैनल क्या है?
व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैनल फीचर की घोषणा की है, जो एक वन-वे ब्रॉडकास्ट प्राइवेट टूल है। चैनल फीचर के तहत यूजर्स उन व्यक्तियों और संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें वह अधिक महत्व देते हैं और जिनसे उन्हें जानकारी प्राप्त करने के लिए अलग माध्यम का उपयोग करना पड़ता है। एडमिन इन चैनल्स पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं, लेकिन फॉलोअर्स इसमें मैसेज का कोई उत्तर नहीं दे पाएंगे।