
व्हाट्सऐप में आएगा यह नया फीचर, यूजर्स एक क्लिक पर पढ़ पाएंगे सभी मैसेज
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप पर अधिक संख्या में मैसेज आने पर सभी को पढ़ पाना कई बार किसी भी यूजर के लिए बहुत कठिन काम हो जाता है।
अपने यूजर्स को ऐसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप अब मार्क ऑल एज रीड नामक एक फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स एक ही क्लिक पर अनरीड मैसेज की संख्या को साफ कर सकेंगे।
उपयोग
कैसे कर पाएंगे इस फीचर का उपयोग?
मार्क ऑल एज रीड फीचर उपलब्ध होने के बाद चैट्स टैब में यूजर्स को '3 डॉट मेनू' पर क्लिक करने पर न्यू ग्रुप और सेटिंग्स जैसे विकल्पों के साथ 'मार्क ऑल एज रीड' विकल्प मिलेगा।
इस विकल्प पर क्लिक कर यूजर्स सभी अनरीड मैसेज को एक ही बार में रीड कर सकेंगे। कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
फीचर
वीडियो कॉल के लिए मिला नया फीचर
व्हाट्सऐप AR कॉल इफैक्ट्स एंड फिल्टर्स नामक एक फीचर को iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के समान प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग को और मजेदार बना सकते हैं।
नए फीचर में कलर फिल्टर, बैकग्राउंड एडिटिंग, लो-लाइट मोड और टच-अप मोड जैसे टूल मिलते हैं। इस फीचर से व्हाट्सऐप यह सुनिश्चित करती है कि यूजर किसी भी अवसर के हिसाब से अपने वीडियो कॉल को कस्टमाइज कर सकें।