LOADING...
व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करना होगा और मजेदार, मिलेगा स्नैपचैट जैसा फीचर
व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करना होगा और मजेदार

व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करना होगा और मजेदार, मिलेगा स्नैपचैट जैसा फीचर

Aug 26, 2024
08:50 am

क्या है खबर?

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी ने अब AR कॉल इफैक्ट्स एंड फिल्टर्स नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के समान प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉलिंग को और मजेदार बना सकते हैं। इस फीचर को व्हाट्सऐप फिलहाल उन iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जिनके पास व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट ऐप स्टोर से इंस्टॉल है।

फीचर

कैसे काम करता है नया फीचर?

इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप ने एक बैकग्राउंड एडिटिंग टूल पेश किया है। यह टूल यूजर्स को अपने आस-पास की चीजों को धुंधला करने या उन्हें व्हाट्सऐप में मौजूद किसी प्रीसेट बैकग्राउंड से बदलने की अनुमति देता है। नए फीचर में कलर फिल्टर, बैकग्राउंड एडिटिंग, लो-लाइट मोड और टच-अप मोड जैसे टूल मिलते हैं। इस फीचर से व्हाट्सऐप यह सुनिश्चित करती है कि यूजर किसी भी अवसर के हिसाब से अपने वीडियो कॉल को कस्टमाइज कर सकें।

फीचर

यह फीचर भी रोल आउट कर रही कंपनी 

मेटा के स्वामित्व वाली ऐप iOS यूजर्स के लिए कम्युनिटी ग्रुप चैट विजिबिलिटी फीचर को भी रोल आउट कर रही है। यह फीचर कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन की गोपनीयता को बेहतर बनाता है। इसकी मदद से यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में किसी विशेष ग्रुप को छुपा सकते हैं। इस फीचर के तहत किसी कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन अपने कम्युनिटी ग्रुप के अपने किसी ग्रुप को कभी भी हाईड और अनहाईड कर सकते हैं।