व्हाट्सऐप यूजर्स स्टेटस पर लगा सकेंगे HD क्वालिटी के फोटो और वीडियो, आएगा नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए HD स्टेटस नामक एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर स्टेटस पोस्ट करते समय अपने फोटो और वीडियो को HD क्वालिटी में शेयर कर सकेंगे। वर्तमान में स्टेटस पोस्ट करते समय व्हाट्सऐप डिफॉल्ट रूप से फोटो और वीडियो को कंप्रेस कर देता है। कंप्रेस होने के कारण फोटो और वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
HD स्टेटस फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग स्टेटस अपडेट टैब से ही कर सकेंगे। कोई भी फोटो या वीडियो पोस्ट करते समय यूजर्स को टेक्स्ट, स्टिकर और रिजाइज आइकन के साथ-साथ स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में HD लिखा एक नया आइकन मिलेगा। इस आइकन पर क्लिक करके यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को स्टेटस पर HD क्वालिटी में पोस्ट कर सकेंगे। कंपनी भविष्य की अपडेट में इस फीचर को अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप HD स्टेटस फीचर के साथ-साथ यूजरनेम नामक एक और नए फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के समान व्हाट्सऐप पर भी अपना यूजरनेम सेट कर सकेंगे। फीचर उपलब्ध होने के बाद अधिक कॉन्टेक्ट रखने वाले यूजर्स के लिए किसी कॉन्टेक्ट को सर्च करना काफी आसान हो जाएगा। यूजर्स इस फीचर का उपयोग प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर कर सकेंगे।