Page Loader
व्हाट्सऐप डॉक्यूमेंट प्रीव्यू फीचर पर कर रही काम, जानें इसकी खासियत
व्हाट्सऐप डॉक्यूमेंट प्रीव्यू फीचर पर काम कर रही (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप डॉक्यूमेंट प्रीव्यू फीचर पर कर रही काम, जानें इसकी खासियत

Apr 11, 2024
03:28 pm

क्या है खबर?

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप डॉक्यूमेंट प्रीव्यू नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर किसी डॉक्यूमेंट को शेयर करना पहले से आसान हो जाएगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स, जब व्हाट्सऐप पर कोई डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे तो उन्हें ओपन करने से पहले डॉक्यूमेंट की एक छोटी सी तस्वीर दिखाई देगी। इससे चैट में सही डॉक्यूमेंट को ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

फीचर

इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

व्हाट्सऐप का आगामी डॉक्यूमेंट प्रीव्यू फीचर विशेष रूप से तब अधिक उपयोगी साबित होगा, जब आप फोटो या वीडियो शेयर कर रहे हों, क्योंकि प्रीव्यू की मदद से आप डॉक्यूमेंट को खोले बिना ही उसकी कंटेंट का अंदाजा लगा सकते हैं। वर्तमान में किसी डॉक्यूमेंट का प्रीव्यू तब तक नहीं दिखता है, जब तक ही यूजर्स उसे डाउनलोड ना कर लें। कंपनी भविष्य के अपडेट में इस फीचर को अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

अपडेट टैब में भी बदलाव कर रही व्हाट्सऐप 

व्हाट्सऐप अपडेट टैब में भी फिर बदलाव कर रही है और इसमें एक नया स्टेटस अपडेट्स ट्रे जोड़ रही है। नया इंटरफेस यूजर्स को इसके थंबनेल के माध्यम से पहले शेयर स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू प्राप्त करने की अनुमति देगा। यह फेसबुक पर मिलने वाले स्टेटस अपडेट ट्रे के समान दिखाई देगा। कंपनी फिलहाल इस इंटरफेस पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी।