Page Loader
व्हाट्सऐप नए फीचर पर कर रही काम, फोन बदलने पर भी सभी नंबर रहेंगे सुरक्षित
व्हाट्सऐप कांटेक्ट सिंकिंग फीचर पर कर रही काम

व्हाट्सऐप नए फीचर पर कर रही काम, फोन बदलने पर भी सभी नंबर रहेंगे सुरक्षित

Sep 05, 2024
08:54 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी ने अब कांटेक्ट सिंकिंग नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, यह फीचर यूजर्स को अपने विभिन्न अकाउंट्स में कांटेक्ट सिंकिंग को नियंत्रित करने की अनुमति देगा। इसके साथ आप अपने कांटेक्ट को व्हाट्सऐप में ही सेव कर सकेंगे, जिसके फोन बदलने पर भी आपको नंबर दोबारा ढूंढना नहीं पड़ेगा।

फीचर

कैसे उपयोगी होगा यह फीचर?

इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स मैन्युअल तौर पर किसी व्हाट्सऐप अकाउंट में किसी कांटेक्ट को जोड़ सकेंगे और कभी भी किसी कांटेक्ट को हटा भी सकेंगे। कांटेक्ट सिंकिंग फीचर सबसे अधिक उन यूजर्स के काम आएगा जो एक से अधिक डिवाइस में अकाउंट का उपयोग करते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

जल्द मिलेगा मेन ऐप कलर फीचर 

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मेन ऐप कलर फीचर पर भी काम कर रही। इसका उपयोग करके यूजर्स ऐप के डिफॉल्ट थीम को चुनने में सक्षम होंगे और वह ऐप के मुख्य ब्रांडिंग रंग को बदल पाएंगे। ऐप का रंग बदलने के बाद वह रंग सभी सामान्य और ग्रुप चैट्स पर लागू होगा। कंपनी इस फीचर पर अभी काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।