
व्हाट्सऐप चैनल का यूजरनेम सेट कर सकेंगे एडमिन, जल्द आएगा यह नया फीचर
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप चैनल यूजर्स के अनुभव का बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दिनों चैनल के लिए यूजरनेम नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत किसी चैनल के एडमिन अपने चैनल का यूजरनेम सेट कर सकेंगे।
इस फीचर के आने के बाद चैनल की पहचान सबसे अलग रह सकेगी और लोगों को इससे जुड़ा कोई भ्रम नहीं होगा।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
चैनल के लिए यूजरनेम फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग अपने चैनल के सेटिंग्स सेक्शन में जाकर कर सकेंगे।
चैनल सेटिंग्स में जानें पर चैनल एडमिन को यूजरनेम नामक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर यूजरनेम दर्ज करना होगा।
आपकी तरफ से दर्ज किया गया यूजरनेम अगर उपलब्ध होगा तो आपको सेव का विकल्प मिलेगा।
यूजरनेम उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आपको दूसरा यूजरनेम दर्ज करना होगा।
अन्य फीचर
चैनल के लिए इस फीचर भी काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप न्यू चैनल एडमिन नामक एक अन्य फीचर पर भी काम कर रही है।
इस फीचर के साथ व्हाट्सऐप चैनल के एडमिन अपने कॉन्टैक्ट के किसी अन्य सदस्य को भी एडमिन बना सकेंगे।
इससे किसी भी यूजर के लिए अपने चैनल को संचालित करना काफी आसान हो जाएगा, जिससे वह और बेहतर तरीके से अपने फॉलोवर्स से जुड़ सकेंगे।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और इसे जल्द सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।