व्हाट्सऐप अकाउंट रिस्ट्रिक्शन फीचर पर कर रही काम, जानें इसकी खासियत
क्या है खबर?
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स द्वारा अपने सेवा शर्तों का पालन ठीक तरह से कराने के लिए नए-नए नियम लागू करती रहती है।
कंपनी ने हाल ही में अकाउंट रिस्ट्रिक्शन नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है।
इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप उन यूजर्स को नए चैट्स शुरू करने से रोकेगी जो प्लेटफॉर्म के सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हैं। यह फीचर नियमों का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को व्यवहार सुधारने का अवसर देता है।
नियम
नियमों का उल्लंघन कैसे जानती है व्हाट्सऐप?
व्हाट्सऐप के सभी चैट्स और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, इसलिए उन तक कंपनी की पहुंच नहीं होती है।
हालांकि, कंपनी यूजर्स के संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए यूजर के मैसेज भेजने की आवृत्ति या स्वचालित स्क्रिप्ट जैसे व्यवहार पैटर्न पर ध्यान देती है।
नए फीचर के तहत व्हाट्सऐप यूजर्स को केवल नए चैट करने से रोकेगी। यूजर्स पुराने चैट्स में इस प्रतिबंध के बावजूद भी बातचीत कर सकेंगे।
फीचर
व्हाट्सऐप में मिला चैट फिल्टर फीचर
व्हाट्सऐप ने चैट फिल्टर नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट को आसानी से ढूंढ पाएंगे।
फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा, जिन्हें यूजर्स कई बार सूची लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं।
कंपनी इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।