व्हाट्सऐप शुरू कर रही नया कैमरा मोड फीचर, यूजर्स कर सकेंगे हैंड्स-फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया कैमरा मोड शुरू कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप के नए कैमरा मोड के साथ यूजर्स हैंड्स-फ्री वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। इससे यूजर्स केवल एक टैप से वीडियो मोड में आसानी से स्विच कर सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें टैप और होल्ड करने की आवश्यकता नहीं होगी। नया फीचर फिलहाल iOS 23.3.0.74 के व्हाट्सऐप बीटा इंस्टॉल करने के वाले कुछ टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
व्हाट्सऐप वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर पर कर रही काम
व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स वॉइस नोट्स को आसानी से टेक्स्ट में बदल सकते हैं। वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर के अलावा व्हाट्सऐप कॉल शेड्यूल फीचर पर भी काम कर रही है। व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर का उपयोग करके आसानी से ग्रुप पर किसी कॉल को शेड्यूल कर सकेंगे। बता दें, इन फीचर्स को कंपनी भविष्य के अपडेट में रोल आउट करेगी।