व्हाट्सऐप का नया फीचर, कौन-कौन ऑनलाइन है एक साथ देख सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है। कंपनी ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए रिसेंटली ऑनलाइन नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स एक लिस्ट में देख सकते हैं कि हाल ही में उनके कांटेक्ट के कौन से सदस्य ऑनलाइन थे। इससे यूजर्स को यह भी पता चल सकेगा कि वर्तमान में कौन-कौन से यूजर्स ऑनलाइन हैं।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
रिसेंटली ऑनलाइन फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को होम स्क्रीन से न्यू चैट आइकन पर क्लिक करना होगा, जो '+' के समान दिखाई देता है। इस आइकन पर क्लिक करते ही यूजर्स को न्यू ग्रुप, न्यू कांटेक्ट और कांटेक्ट लिस्ट के साथ-साथ रिसेंटली ऑनलाइन लिखी एक लिस्ट नजर आएगी, जिसमें वह अपने उन कॉन्टैक्ट्स का नाम देख सकेंगे जो हाल ही में व्हाट्सऐप का उपयोग कर रहे थे या वर्तमान में उपयोग कर रहे होंगे।
चैनल अपडेट फॉरवर्डिंग रोल आउट कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप चैनल अपडेट फॉरवर्डिंग नामक अन्य फीचर भी रोल आउट कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को किसी व्हाट्सऐप चैनल के दौरान मैसेज के नीचे फॉरवर्ड का एक शॉर्टकट आइकन दिखाई देता है। शॉर्टकट आइकन पर क्लिक करके किसी व्हाट्सऐप चैनल के सदस्य आसन तरीके से चैनल में आए किसी भी अपडेट को और लोगों को फॉरवर्ड कर सकेंगे। दोनों फीचर उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।