LOADING...
व्हाट्सऐप चैनल से मैसेज फॉरवर्ड करना हुआ आसान, कंपनी ने पेश किया यह नया फीचर 
व्हाट्सऐप चैनल से मैसेज फॉरवर्ड करना हुआ आसान (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप चैनल से मैसेज फॉरवर्ड करना हुआ आसान, कंपनी ने पेश किया यह नया फीचर 

Apr 29, 2024
08:17 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए चैनल अपडेट फॉरवर्डिंग नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स को किसी व्हाट्सऐप चैनल के दौरान मैसेज के नीचे फॉरवर्ड का एक शॉर्टकट आइकन दिखाई देता है। शॉर्टकट आइकन पर क्लिक करके किसी व्हाट्सऐप चैनल के सदस्य आसन तरीके से चैनल में आए किसी भी अपडेट को और लोगों को फॉरवर्ड कर सकेंगे।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

चैनल अपडेट फॉरवर्डिंग फीचर के साथ व्हाट्सऐप चैनल के सभी मैसेज पर फॉरवर्ड आइकन दिखाई देगा। किसी मैसेज को किसी दूसरे ग्रुप या कांटेक्ट को शेयर करने के लिए फारवर्ड बटन पर टैप करें और फिर उस ग्रुप या व्यक्ति को चुनें, जिसके साथ आप इस मैसेज को शेयर करना चाहते हैं। यह फीचर फिलहाल उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।

फीचर

व्हाट्सऐप में मिला चैट फिल्टर फीचर 

व्हाट्सऐप ने चैट फिल्टर नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट को आसानी से ढूंढ पाएंगे। फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा, जिन्हें यूजर्स कई बार सूची लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं। कंपनी इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।