व्हाट्सऐप कॉलिंग स्क्रीन के डिजाइन में कर रही बदलाव, कुछ ऐसा दिखेगा अब
व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार अपने प्लेटफॉर्म के इंटरफेस में बदलाव कर रही है। कंपनी ने हाल ही में कॉलिंग स्क्रीन के इंटरफेस में बदलाव किया है और अब इसे यूजर्स के लिए रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है। व्हाट्सऐप का नया कॉलिंग स्क्रीन इंटरफेस उन यूजर्स को मिलता है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।
कैसा है नया इंटरफेस?
नए इंटरफेस में व्हाट्सऐप ने बैक शॉर्टकट को एक नए मिनिमाइज बटन से बदल दिया है। बैक बटन और मिनिमाइज बटन दोनों का उपयोग यूजर्स कॉल स्क्रीन से बाहर निकलने के लिए करते हैं। नया मिनिमाइज बटन मिलने से यूजर्स कॉल चलने के दौरान आसान तरीके से कॉलिंग स्क्रीन से बाहर हो सकते हैं। नए इंटरफेस में प्रोफाइल आइकन और अन्य आइकन भी पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा दिखता है।
अपडेट टैब में भी बदलाव कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपडेट टैब में भी फिर बदलाव कर रही है और इसमें एक नया स्टेटस अपडेट्स ट्रे जोड़ रही है। यह नया इंटरफेस यूजर्स को इसके थंबनेल के माध्यम से पहले शेयर स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू प्राप्त करने की अनुमति देगा। कंपनी फिलहाल इस इंटरफेस पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी। यह फेसबुक पर मिलने वाले स्टेटस अपडेट ट्रे के समान दिखाई देगा।