LOADING...
iOS यूजर्स भी व्हाट्सऐप पर बदल सकेंगे चैट का थीम, जल्द आएगा नया फीचर
iOS यूजर्स भी व्हाट्सऐप पर बदल सकेंगे चैट का थीम

iOS यूजर्स भी व्हाट्सऐप पर बदल सकेंगे चैट का थीम, जल्द आएगा नया फीचर

Aug 22, 2024
09:04 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को जोड़कर लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कुछ दिन पहले चैट थीम नामक फीचर पर काम करना शुरू किया था और अब कंपनी iOS यूजर्स के लिए भी इस फीचर पर काम कर रही है। व्हाट्सऐप के आगामी फीचर का उपयोग करके यूजर्स स्नैपचैट और इंस्टाग्राम के समान व्हाट्सऐप पर भी चैट के रंग को बदल सकेंगे।

थीम

10 थीम देगी व्हाट्सऐप

अपने चैट थीम फीचर के तहत व्हाट्सऐप यूजर्स को शुरुआत में केवल 10 थीम विकल्प के रूप में उपलब्ध कराएगी। यूजर्स अपने उपयोग के अनुसार कभी भी पसंदीदा डिफॉल्ट थीम को चुन सकेंगे। बता दें कि यह एक डिफॉल्ट चैट थीम है, इसलिए यह हमारे सभी चैट्स पर अपने आप से लागू हो जाएगी। इंस्टाग्राम के समान आप अलग-अलग चैट के लिए थीम नहीं चुन सकेंगे। कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

इन फीचर्स पर भी काम कर रही कंपनी

व्हाट्सऐप मेन ऐप कलर फीचर पर काम कर रही है, जिसका उपयोग करके यूजर्स ऐप के डिफॉल्ट थीम को चुनने में सक्षम होंगे और वह ऐप के मुख्य ब्रांडिंग रंग को बदल पाएंगे। व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए नियरबाय शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रही है। इसके तहत iOS यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी किसी फाइल को शेयर करने में सक्षम होंगे। मैसेजिंग ऐप आने वाले दिनों में ये फीचर यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।