Page Loader
व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया नया फोन कॉल डायलर फीचर
व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स को मिला फोन कॉल डायलर फीचर

व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया नया फोन कॉल डायलर फीचर

Jan 27, 2025
08:59 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए नया फोन कॉल डायलर फीचर पेश किया है, जो कॉलिंग को आसान बनाता है। इस फीचर के जरिए आप बिना किसी नंबर को सेव किए सीधे कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फीचर यह भी दिखाता है कि दर्ज किया गया नंबर व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर नंबर किसी व्यवसाय का है, तो उसके साथ एक वेरिफिकेशन बैज भी दिखता है। यह यूजर्स के लिए एक उपयोगी और सुविधाजनक विकल्प है।

तरीका

इस फीचर का उपयोग कैसे करें?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप ऐप खोलें और कॉल टैब पर जाएं। वहां आपको एक नया बटन दिखाई देगा, जिसे टैप करने पर डायलर इंटरफेस खुलेगा। डायलर में वह नंबर दर्ज करें, जिस पर आप कॉल करना चाहते हैं। नंबर दर्ज करने के बाद व्हाट्सऐप खुद से यह जांचती है कि नंबर व्हाट्सऐप पर रजिस्टर्ड है या नहीं। इसके बाद आप कॉल शुरू कर सकते हैं या नंबर को अपनी संपर्क सूची में जोड़ सकते हैं।

फीचर

स्टेटस के लिए आया म्यूजिक फीचर 

व्हाट्सऐप ने स्टेटस अपडेट को और आकर्षक बनाने के लिए नया म्यूजिक फीचर पेश किया है। अब iOS और एंड्रॉयड यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो स्टेटस के साथ गानों को जोड़ सकते हैं। ड्राइंग एडिटर में नया म्यूजिक बटन जोड़कर, ट्रेंडिंग गानों या म्यूजिक लाइब्रेरी से अपनी पसंद का ट्रैक चुनने की सुविधा दी गई है। फोटो स्टेटस के लिए 15 सेकंड तक का म्यूजिक जोड़ा जा सकता है, जबकि वीडियो पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।