व्हाट्सऐप ने बदली कॉल इंफॉर्मेशन स्क्रीन, जानें क्या मिलता है नया
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में 'अपडेटेड कॉल लॉग मैनेजमेंट' नामक एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से व्हाट्सऐप पर कॉल्स मैनेज कर सकते हैं। इस नए फीचर का उद्देश्य चैट इंटरफेस के भीतर सीधे एक समर्पित शॉर्टकट को जोड़कर कॉल लिंक बनाने और शेयर करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है।
कैसा है नया इंटरफेस?
नई कॉल इंफॉर्मेशन स्क्रीन अब चैट इंफॉर्मेशन स्क्रीन जैसी दिखती है। इसमें कॉन्टैक्ट की प्रोफइल फोटो स्क्रीन के केंद्र में दिखाई देती है, जिससे डिजाइन यूजर्स के लिए अधिक आसान हो गया है। प्रोफइल फोटो के नीचे, यूजर्स मैसेज भेजने, वॉयस कॉल करने और वीडियो कॉल शुरू करने के बटन पा सकते हैं। पहले मैसेज भेजने का बटन ऊपर था, लेकिन अब यह प्रोफइल फोटो के नीचे है। ऊपर केवल ओवरफ्लो मेनू रहता है।
कैसे उपयोगी है नया इंटरफेस?
कॉल इंफॉर्मेशन स्क्रीन के लिए पेश किया गया नया इंटरफेस यूजर्स का काफी समय बचता है। यहां कॉल टैब के ऊपर कॉल लिंक बनाने का आइकन है। इसके साथ ही यूजर्स एक टैप पर चैट्स, अपडेट्स और कम्युनिटी जैसे सेक्शन में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि, इस नए इंटरफेस में कॉल का ड्यूरेशन नहीं दिखाई देता है। कंपनी इस नए इंटरफेस को व्हाट्सऐप बीटा का उपयोग करने वाले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश कर रही है।