LOADING...
व्हाट्सऐप ने पेश किया प्राइवेसी चेकअप फीचर, ऐसे कर सकते हैं उपयोग
व्हाट्सऐप ने पेश किया प्राइवेसी चेकअप फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने पेश किया प्राइवेसी चेकअप फीचर, ऐसे कर सकते हैं उपयोग

Aug 23, 2024
11:01 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़ रही है। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप अब प्राइवेसी चेकअप नामक एक नए फीचर को रोल आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को अपने गोपनीयता सेटिंग की जांच करने में आसानी होगी। यूजर्स तत्काल प्राइवेसी चेकअप कर सकें इसके लिए सेटिंग्स के भीतर प्राइवेसी में कंपनी एक शॉर्टकट देगी।

उपयोग

कैसे कर पाएंगे इस फीचर का उपयोग?

कंपनी इस फीचर को फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही, जो गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। फीचर आपके लिए उपलब्ध होने पर इसका उपयोग करने के लिए आपको होम स्क्रीन से '3 डॉट मेनू' पर टैप करके 'सेटिंग्स' पर और फिर 'प्राइवेसी' पर टैप करना होगा। अब स्क्रीन के निचले हिस्से में आपको 'प्राइवेसी चेकअप' विकल्प दिखेगा, जिस पर टैप कर आप गोपनीयता सेटिंग्स को सेट कर सकते हैं।

फीचर

जल्द मिलेगा मेन ऐप कलर फीचर

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मेन ऐप कलर फीचर पर भी काम कर रही। इसका उपयोग करके यूजर्स ऐप के डिफॉल्ट थीम को चुनने में सक्षम होंगे और वह ऐप के मुख्य ब्रांडिंग रंग को बदल पाएंगे। ऐप का रंग बदलने के बाद वह रंग सभी सामान्य और ग्रुप चैट्स पर लागू होगा। कंपनी इस फीचर पर अभी काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।